1873

बैरकपुर के तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती का जन्मदिन उनके विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। जिसके लिए राज ने सभी का शुक्रिया किया। उससे पहले बैरकपुर, कांचरापाड़ा शहर के प्रमुख जगहों पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वाला पोस्टर लगा मिला। पोस्टरों में विधायक को जन्मदिन की बधाई देने के अलावा लिखा है कि “एवार बैरेकपूरे जनता राज” सौजन्य भाटपाड़ा नागरिक बृंद। जिसके बाद से चर्चा का बाजार गर्म है कि राज चक्रवर्ती बैरकपुर सीट से सांसद पद की प्रतिद्वंदिता करने वाले है। जन्मदिन मनाने पार्टी ऑफिस पहुंचे राज चक्रवर्ती से प्रतिद्वंदिता करने का सवाल पूछे जाने पर बोले कि सब कुछ उपर वाले की मर्जी पर निर्भर है। वह उपर वाला कौन है ? जबाव को टालते हुए बोले कि जन्मदिन के अवसर पर किसी राजनीतिक मुद्दा पर बात नहीं करेंगे।