Whatsapp Image 2024 02 21 At 2.49.05 Pmरेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (ट्रैक्शन) विजय प्रताप सिंह ने कांचरापाड़ा रेल कारखाना के निरीक्षण दौरा पर पहुंचे। उनके संग पूर्व रेलवे के पीसीईई वी.पी विश्वकर्मा, एडीआरएम सियालदह वी.के. सिंह के अलावा पीएचओडी, एचओडी से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। कांचरापाड़ा रेल कारखाना के सीडब्ल्यूएम सुभाष चंद्रा गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किए।

Whatsapp Image 2024 02 22 At 11.04.16 Am

निरीक्षण का उद्देश्य रेल कारखाना के संचालन के कई पहलुओं का आकलन करना था। सभी विभागों का निरीक्षण करने के पश्चात उत्पादन में बृद्धि का दिशा निर्देश देते हुए देश के इस दूसरे प्राचीनतम रेल कारखाना के कार्यों की सराहना किए। निरीक्षण के अंत में अधिकारियों की एक बैठक हुई। जहां वी.पी. सिंह ने कर्मचारियों की सुविधाएं बढ़ाने, सुरक्षा को प्राथमिकता देने, कुशल संसाधन उपयोग  सुनिश्चित करने और लोकोमोटिव पीओएच रखरखाव के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिए।

Whatsapp Image 2024 02 22 At 11.04.17 Am

रेल कारखाना के भविष्य की वृद्धि और विकास के लिए रणनीतिक योजनाओं पर भी चर्चा हुई।श्री सिंह ने आधुनिकीकरण के प्रति रेल कारखाना की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए एक स्वचालित हाइड्रोलिक पिनियन माउंटिंग-डिसमाउंटिंग मशीन का उद्घाटन किया। फिर गाजियाबाद के डब्ल्यूएपी 7 लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किए। इस लोकोमोटिव इंजन का मॉडिफिकेशन कांचरापाड़ा रेल कारखाना ने किया है। सीडब्ल्यूएम सुभाष चंद्रा ने बताया कि बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा हुई। उसे बिना किसी कोताही के लागू करने पर बल दिया जाएगा।