पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित निर्मल विद्यालय़ पाक्षिक 2022 चित्रांकन प्रतियोगिता में गौरीपुर की छात्रा अदिति साव नैहाटी चक्र में प्रथम स्थान हासिल की है। आठ साल की अदिति साव तीसरी कक्षा में पढ़ाई करती है। नैहाटी चक्र के सभी 40 सरकारी स्कूलों के बच्चें 15 से 29 अक्टुबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में भाग लिए थें।  कक्षा तीन के लिए बनी ग्रुप बी में वह भाग ली थी।

अदिति साव नैहाटी के श्री नेहरु हिन्दी प्राइमरी विद्यालय में पढ़ती है, उसके पिता मनीष कुमार साव का गौरीपुर में मोदीखाना की दुकान है, दुकान से हुई रोजगार से परिवार चलता है, पूरा परिवार तेलियापाड़ा में रहता है। स्कूल शिक्षक आनंद साव ने बताया कि गौरीपुर जूट अंचल की बच्ची की यह उपलब्धि उसके परिवार, स्कूल एवं पूरे नैहाटी शहर के लिए गर्व की बात है। यह प्रतियोगिता जिला के सभी विद्यालय चक्र हुई है। विजयी हुए बच्चों को लेकर जिला स्तर की सीट एंड ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन 9 नवंम्बर को होगा। उस प्रतियोगिता में भी स्कूल को अदिति से उम्मीद है।