अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने पुनर्विकास के लिए देश के 554 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। उनमें नैहाटी सहीत सियालदह मेन शाखा की आठ रेल स्टेशनें है। पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया। नैहाटी के चिल्ड्रन पार्क मैदान में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सहीत कई राज्यपाल, मंत्री और 40 लाख आम जनता कार्यक्रम में जुड़े थें। पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त मूर्तिकार सनातन रूद्र पाल ने शिलान्यास पट्ट का अनावरण किए। रेल अधिकारी सौमित्र मजूमदार ने बताया कि पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए केंद्र सरकार ने 708 करोड़ रूपयों की मंजूरी दी है।