जगदल थाना अंतर्गत तिनसुकिया माठ की झाड़ियों से सात शक्तिशाली कउटो बम बरामद हुआ। यहां से 100 मीटर की दूरी पर असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर कार्यालय, कमला बालिका विद्यालय और आईसीडीएस सेंटर है। तिनसुकिया माठ के एक किनारे पर कूड़ा कर्कटों का ढेर है। वहीं झाड़ियों में बमों को छुपाया गया था। सीआईडी की बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंची। फिर विस्फोट कर बमों को निष्क्रिय किया गया। कमला बालिका विद्यालय के सहायक शिक्षक इम्तियाज़ खान ने कहा कि बच्चों के खेलते समय अगर कोई हादसा हो जाता को जिम्मेदारी स्कूल पर आती।