मुहल्ला की भाभी के साथ अवैध संबंध रखने की कीमत युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। नैहाटी थाना के दोगाछियां निवासी युवक सुब्रत हालदार की लाश मुहल्ला के ही बासबागान में मिली। खबर पाकर नैहाटी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु की। महिला के पति व देवर को गिरफ्तार कर ली। मृत युवक की बहन अर्चना दास का आरोप है कि चिंकी साव नाम की वह महिला बदचलन है। अपने देवर के साथ ही प्रेम करती है। सुब्रत को फोन कर खाने के लिए मोमो मंगाई थी। घटनास्थल पर मोमो बिखरा मिला। उसके भाई गर्दन पर काले निशान के अलावा बदन पर खरोच के कई निशान है।