गेमिंग एप्स के जरिए जालसाजी करने वाली महिला आईटी कर्मी के घर ईडी का छापा पड़ा। उत्तर बैरकपुर पौरसभा के एक नंबर वार्ड पूर्वाषा निवासी महिला सावर्णी भगत साल्टलेक के आईटी सेक्टर में नौकरीरत है। जबकि उसका पति राजू भगत गाड़ी चलाने का काम करता है। छापा की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने ईडी के अधिकारी के साथ औपचारिक बातचीत किया। मुहल्ला के एक व्यक्ति ने बताया कि दो चार माह पहले दो अपरिचित व्यक्ति राजू के संबंध में इलाका में पूछताछ करने आए थें। उस आधार पर अनुमान है कि ईडी काफी समय से उस परिवार की निगरानी कर रही थी।