सीआईसी जियाउल हक का दावा एक लाख से अधिक वोट से विजयी बनाएंगे।

बैरकपुर के तृणमूल उम्मीदवार के रूप में मंत्री पार्थ भौमिक का नाम घोषित होते ही हाजीनगर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दीवार लेखन में जुट गए। हालीशहार नगर पालिका के सीआईसी जियाउल हक दीवार लेखन का आगाज किए। वह दाला किए कि एक लाख से भी अधिक वोट से तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक को विजयी बनाएंगे।