बैरकपुर के प्रार्थी के रुप में नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक का नाम घोषित हुई है। पार्टी के इस फैसला से सांसद अर्जुन सिंह के समर्थकों में नाराजगी है। कुछ जगहों पर विरोध भी जताया गया। इस संबंध में नैहाटी पौरसभा के सीआईसी सनत दे ने कहा कि प्रार्थी का चयन करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काम है। उनके फैसला को सभी कार्यकर्ताओं को मानना पड़ेगा।