अर्जुन को पार्थ का जवाब, जनता करेगी हार जीत का फैसला।
बैरकपुर सीट से अपने संभावित भाजपा प्रतिद्वंदी अर्जुन सिंह के आरोप का जवाब देते हुए तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने कहा कि मेरी जीत अथवा पराजय बैरकपुर के जनता के हाथों में है। जनता जैसा चाहेगी वैसा होगा।