2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बैरकपुर संसदीय अंचल में व्यापक पोस्ट पोल वायलेंस हुआ था। तृणमूल का यह आरोप रहा है कि वायलेंस के जिम्मेदार भाजपा सांसद अर्जुन सिंह है। इस आरोप को नकारते हुए सांसद के पुत्र तथा भाजपा विधायक पवन सिंह ने सवाल उठाया कि अगर मेरे पिता अशांति के जिम्मेदार है, तो उनके तृणमूल में जाने के बाद से अशांति क्यों नहीं हुई?  इसलिए अशांति के लिए मेरे पिता को जिम्मेदार ठहरना गलत है। आज हालात ऐसा है कि राज्य में जजों के फैसलों पर भी सवाल उठने लगा है।