मुझे विजयी बनाना अथवा पराजित करना नैहाटी के जनता के हाथ में है। कोई और मुझे विजयी अथवा पराजित नहीं कर सकता। सांसद अर्जुन सिंह के चुनौती का जवाब बैरकपुर सीट के तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने कुछ इस तरह से दिया। वह बोले कि जिस अंचल की जनता मुझे जितना अधिक वोटो से विजयी बनाएगी। उसे अंचल की जनता को उतना ही अधिक प्यार दूंगा। बता दे कि सांसद अर्जुन सिंह ने चुनौती दिया है कि लोकसभा चुनाव में पार्थ भौमिक को नैहाटी में पराजित करेंगे।