20 मई को बैरकपुर लोकसभा केंद्र का चुनाव संपन्न होगा। चुनाव प्रचार में इस सीट के तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने पूरी ताकत झोंक दिया है। जगदल विधानसभा में आयोजित एक कर्मी सभा में वह कार्यकर्ताओं को नसीहत दिए की घर-घर जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने माला पहना और गुलदस्ता भेंट देकर तृणमूल उम्मीदवार का सम्मान किया। इस सभा में जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम और बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी भी उपस्थित रहे।