बैरकपुर के तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक के पास आय से अधिक संपत्ति होने का आरोप अर्जुन सिंह ने लगाया है। उनका आरोप है कि पार्थ भौमिक के पास पांच पेट्रोल पंप, कई बीघा जमीन, फ्लैट इत्यादि है। जो संदेशखाली के शेख शाहजहांन और शिबू हाजरा के मदद से बना है। इन आरोपों को खारिज करते हुए पार्थ भौमिक ने कहा कि मौखिक आरोप लगाने के बदले संपत्ति के कागजात दिखाएं। मेरे खिलाफ कोई प्रमाण मिलने पर मैं स्वतः राजनीति छोड़ दूंगा।

जवाब में अर्जुन सिंह ने कहा कि किसी की संपत्ति का पता लगाना एजेंसी का काम है।