2019 के लोकसभा एवं 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद बैरकपुर संसदीय अंचल में व्यापक संत्रास हुआ था।  भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक पर संत्रास फैलाने का आरोप लगाया है। इस आरोप को खारिज करते हुए आमडांगा के विधायक रफीकुर रहमान ने कहा कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्श में विश्वास रखते है वे लोग संत्रास नहीं करते। साथ ही वह बोले कि इस बार की लड़ाई भाजपा बनाम राज्य के जनता की है।