बनगांव लोकसभा सीट के तृणमूल प्रार्थी विश्वजीत दास ने कल्याणी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। कल्याणी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर जुलूस के साथ प्रचार पर निकले। सुन्दर परिधान में ढाक बजाते हुए ढाकी जुलूस में शामिल रहें, उनमें महिला ढाकी भी थी। महिला कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी के प्रार्थी के उपर फूलों की वर्षा की। कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। तृणमूल प्रार्थी प्रचार के बीच दीवार देखन भी किए।