गुरुवार पूरे दिन बारिश के बाद शुक्रवार सुबह कांचरापाड़ा और उसके आसपास के शहरों में घना कोहरा छाया रहा। जिससे सड़क एवं ट्रेन यातायात में कठिनाई हुई। कोहरा के वजह से सड़कों पर दुर्घटना की संभावना रहती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाड़ी चालक हेड लाइट जलाकर चल रहे थें। आम जनता भी सड़कों पर कम दिखी। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धुंध छट गई। फिर सब कुछ स्वाभाविक हुआ। बंगला कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह चल रहा है। और इस माह में अमूनन कोहरा नहीं फैलता।