कांचरापाड़ा एवं हालीशहर नगर पालिका के चेयरमैन एवं पार्षदों के साथ बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने बैठक किया। बैठक से निकलकर विधायक ने बताया कि डेवलपमेंट के खातीर सांसद पार्थ भौमिक 29 तारीख को बैरकपुर के सुकांत सदन में बैठक करेंगे। उसकी तैयारी को लेकर चेयरमैन एवं पार्षदों के साथ बैठक किए।