हालीशहर के विकास के लिए स्थानीय विधायक सुबोध अधिकारी ने हालीशहर के पौर प्रधान शुभंकर घोष एवं अन्य पार्षदों के साथ बैठक किया। बैठक समाप्त होने पर पौर प्रधान शुभंकर घोष ने बताया कि हालीशहर में कुछ सड़कों की जरूरत है। एसडब्ल्यूएम को लेकर जटिलता है। इन सब के अलावा कुछ दूसरे विषयों को लेकर बैठक में चर्चा हुई।