देगंगा में पंचायत सदस्य के निर्माणाधीन मकान में बम विस्फोट, सदस्य के राजनीति परिचय को लेकर उठा सवाल।
उत्तर 24 परगना के बेढ़ाचांपा 2 नंबर ग्राम पंचायत की महिला सदस्य सही सुल्ताना के उत्तर चांदपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में रविवार सुबह विस्फोट हुआ। जिसकी चपेट में आकर दो श्रमिक घायल हुए। खबर पाकर घटनास्थल पर गई देगंगा थाना की पुलिस ने तीन ताजा बम बरामद किया है। पुलिस ने सदस्य के बड़े भाई को पूछताछ के लिए थाना में रोक रखी है।
सही सुल्ताना के पति अब्दुल हाकिम मोल्ला का दावा है कि पति पत्नी दोनों ही तृणमूल कांग्रेस के सदस्य है, पार्टी में उनका प्रतिद्वंदी गुट है, जो उन्हें कालिमा लिप्त कर पंचायत चुनाव में टिकट पाने के लिए बम रखे हैं। दूसरी ओर, तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि अब्दुल हाकिम मोल्ला और उसकी पत्नी माकपा पार्टी के सदस्य है। सही सुल्ताना माकपा के टिकट से 2018 का पंचायत चुनाव जीती थी। हांलाकि उनके समर्थन से तृणमूल पंचायत बोर्ड का गठन हुआ था। इसका अर्थ यह नहीं है कि वह तृणमूल पार्टी से टिकट पाने का हक रखती है। जबकि सही सुल्ताना का दावा है कि चुनाव जीतने के बाद विधिवात तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थी।