भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर अंधाधुन फायरिंग, फायरिंग की वीडियो वायरल। भाजपा के बांग्ला बंद का मिला-जुला असर बैरकपुर शिल्पांचल पर पड़ा है। बुधवार अपनी गाड़ी से केलाबागान अंचल से जा रहे भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर बदमाशों ने अंधाधुन गोली चलाया। पत्थर और बम भी फेंका गया। इस हमले में गाड़ी ड्राइवर और कार्यकर्ता रवि सिंह घायल हुए है। गाड़ी पर फायरिंग करने की वीडियो वायरल हुई है। पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि प्रियांगु पांडे की हत्या के उद्देश्य से हमला किया गया है।