छात्र समाज के नवान्न अभियान के अगले दिन अर्थात बुधवार को भाजपा ने 12 घंटा बंगाल बंद का आह्वान की है। बंद के हालात का जायजा लेने निकले भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर भाटपाड़ा के केलाबगान इलाका में हमला हुई। छह राउंड गोली चली एवं बमबारी की गई। इस हमले में गाड़ी ड्राइवर समेत दो व्यक्ति घायल हुए है। इलाज के लिए घायल व्यक्तियों को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया।