नैहाटी में रविवार की रात जस्टिस फॉर आरजी कर को लेकर पूर्व छात्र-छात्राओं का जुलूस निकला। घोषपाड़ा सड़क के रामकृष्ण मोड पर कुछ लोग जुलूस में घुसकर हंगामा मचाए। जिससे हालात बिगड़ गई। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तृणमूल एवं माकपा नेताओं ने हमले का आरोप एक दूसरे पर लगाया है।