सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के 15 जूनियर डाक्टर एवं छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। उनके खिलाफ जांच होगी। जांच पूरी होने तक उन्हें अस्पताल एवं हॉस्टल से बाहर रहना पड़ेगा। 5 सितंबर को कॉलेज प्रिंसिपल पार्थ प्रतिम प्रधान के कक्ष में बैठक चल रही थी। उस समय जूनियर डॉक्टर एवं कुछ छात्र बलपूर्वक कक्ष में घुसने का प्रयास किए। अंदर से रोके जाने पर कक्ष के दरवाजे पर लगी शीशा तोड़ डाले। वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में जबरदस्ती किए जाने की रिकॉर्डिंग है।