सागर दत्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के ऑन ड्यूटी डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई। इस आरोप पर मृत मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया। खबर पाकर रैफ के साथ पुलिस पहुंची। मरीज का नाम प्रशांत कुमार साव है। टीटागढ़ थानांतर्गत तालपुकुर एम्पायर जूट मिल लाइन का निवासी था। बैरकपुर के बी एन बोस महकमा अस्पताल से रेफर किए जाने पर मंगलवार सुबह कमरहाटी के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर नशे में था। जबकि डाक्टर का दावा है कि मरीज को देखते समय उसे पैनिक अटैक आया था।