जस्टिस फॉर आरजी कर की मांग पर 8 सितम्बर की रात नैहाटी में जुलूस निकली थी। उस जुलूस पर हमला हुई। जिसमें कईयों को चोट पहुंची। जुलूस पर हुए हमले के प्रतिवाद, आरजी पीड़िता को इंसाफ देने की मांग पर शुक्रवार की शाम भारतीय जनता पार्टी ने नैहाटी में प्रतिवाद जुलूस निकाली। जुलूस का नेतृत्व राज्य के विरोधी दल के नेता ने किया। नैहाटी के बड़ो मां मंदिर से गौरीपुर चौमाथा तक जुलूस गई।

गौरतलब है कि 8 सितम्बर को निकली जुलूस का आयोजन माकपा संगठन ने किया था। नैहाटी के भूतपूर्व छात्र छात्राओं के नाम से उसका आयोजन की गई थी। रामकृष्ण मोड़ पर हमला हुई। हमला का आरोप तृणमूल पर है। हमला के प्रतिवाद में गुरुवार की शाम माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने नैहाटी में प्रतिवाद जुलूस निकालने की घोषणा की थी। उस मुताबिक सारी तैयारी हुई। मगर माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के अकस्मात निधन से प्रतिवाद जुलूस को शोक जुलूस में तब्दील कर दी गई। इस पर तृणमूल ने आरोप लगाया है कि माकपा और भाजपा कहने को अलग राजनीतिक पार्टी है। मगर तृणमूल के खिलाफ उनमें एकजुटता है।

उधर, विरोधी दल के नेता ने कहा कि आंदोलनरत जूनियर डॉक्टर पर हमले की साजिश रची जा रही है। अपनी बचाव में तृणमूल पहले ही ऑडियो क्लिप वायरल की है। ताकि आरोप उनपर न लगे।  अगर वैसा कुछ भी हुआ तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी। क्योंकि भाजपा जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के पूर्ण समर्थन में है।