भाटपाड़ा के भाजपा नेता प्रियांगु पांडे की गाड़ी पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी टीपूआ को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। प्रियांगु पांडे का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के लोग उसे अपने संरक्षण में रखे थे। उस वजह से एनआईए उस तक नहीं पहुंच पा रही थी। आखिरकार अपने इंटेलिजेंस के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसे ढूंढ निकाली। तृणमूल कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं ने उनकी हत्या करने के लिए टीपूआ को नियुक्त किया था।
दूसरी ओर, भाटपाड़ा नगर पालिका के वाइस चेयरमैन देव ज्योति घोष ने भाजपा नेता के आरोप को महत्व नहीं देते हुए कहा कि एनआईए भाजपा के एजेंसी के रूप में काम करती है। तृणमूल के लोगों को परेशान करने के लिए एजेंसी के काम करने का रिकार्ड है। एनआईए अगर किसी को गिरफ्तार करती है तो उस पर कोई आपत्ति नहीं है। बस इतना होना चाहिए कि जांच निरपेक्षता से हो।