खड़दह थाना अंतर्गत टीटागढ़ नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड  में रंग खेलने के दौरान मारपीट और चाकूबाजी हुई। शुक्रवार होली के दिन दोपहर दो बजे घटना घटी। चाकू लगने से  घायल हुए आकाश चौधरी को पहले बलराम अस्पताल, वहां से जेनिथ नर्सिंग होम भेजा गया। मगर उसकी बिगड़ती हालत को देखकर डॉक्टरों ने आरजी कर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां आकाश की मौत हो गई।

उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने पवन राजभर एवं उसके पिता राजकुमार राजभर को गिरफ्तार कर शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश की।  आकाश एवं पवन के बीच  पुराना झगड़ा था। आकाश ने  31 दिसंबर को पवन राजभर के खिलाफ खड़दह थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई थी। घटना के बाद से इलाका में तनाव है। जिसे ध्यान में रखकर पुलिस पिकेट बैठाई गई है।