72 घंटा में रिलायंस जूट मिल प्रबंधन अस्थाई कार्य स्थगन की नोटिस वापस ले ली। नतीजतन, सोमवार सुबह से मिल चालू हो गई। यहां 5000 मजदूर काम करते है। मिल के चालू होने से मजदूरों में खुशी है। बता दे कि मोटर लगाने के विवाद में शनिवार को प्रबंधन मिल बंद कर दी थी। जगदल के विधायक तथा बैरकपुर दमदम जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सोमनाथ श्याम के प्रयास से मिल चालू हुई। वह बताएं कि यूनियन को बिना विश्वास में लिए प्रबंधन मोटर लगा रही थी। जिसके वजह से गलतफहमी पैदा हुई। बैठक के बाद गलतफहमी दूर हुई।







