नदिया जिला के दौरा पर निकली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार रानाघाट में प्रशासनिक सभा की, लेकिन बैठक में भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को आमंत्रण नहीं मिला। आमंत्रण नहीं मिलने से क्षुब्ध रानाघाट के भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार अपने विधायकों को लेकर सभा की ओर कूच किए। रास्ते में पहले से सतर्क पुलिस ने आसतला के रामनगर सेंट मेरी स्कूल के सामने भाजपाईयों को रोक दिया। जिससे उत्तेजना फैल गई। पुलिस एवं भाजपा कर्मियों के बीच धक्का मुक्की हुई।
बाद में सांसद ने बताया कि रानाघाट लोक सभा के सातों विधायक एवं सांसद भाजपा के हैं। उन्हें शामिल किए बिना कोई भी प्रशासनिक बैठक नहीं हो सकती।