उत्तर 24 परगना जिला के जेठिया थानांतर्गत बामनपाड़ा वाशिंदा भाष्कर बनर्जी का हत्यारा दूध देने वाला निकला। अभियुक्त विपूल राय हालीशहर के नांना अस्पताल अंचल का निवासी है। बुधवार अभियुक्त को मौके पर लाकर पुलिस ने घटना का पुनर्निर्माण किया।
हत्या के रहस्य पर से अभी पर्दा नहीं उठ पाया है लेकिन स्त्री पुरुष के आपत्तिजनक रिस्ता को लेकर हत्या होने का मौखिक आरोप लग रहा है। व्यवसाई के अलावा विपूल इलाके के कई घरों में दूध देता था। व्यवसाई के घर की सारी गतिविधियों की जानकारी थी। वह इतना शातिर तरिका से हत्या किया है कि रक्त रंजित शव मिलने पर भी पुलिस को समझने में घंटों समय लगा कि मामला हत्या का है। साठ साल के भाष्कर बनर्जी की हालीशहर बाजार में लख्खी आप्टिकल्स नामक चश्मा की दुकान है। उनके चरित्र पर पहले भी अंगुली उठ चुका है।