भाटपाड़ा में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से चिन्तित जिला प्रशासन ने रविवार नगरपालिका भवन में उच्च्स्तरीय बैठक किया। इस बैठक में जिलाशासक से लेकर स्थानीय पार्षद तक को शामिल  किया गया। उत्तर 24 परगना जिला के जिलाशासक शरद कुमार दिव्वेदी, बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर अलोक रजोरिया, महकमा शासक सौरभ बारिक, विधायक सोमनाथ श्याम, चेयरमैन रेवा राहा, सीआईसी अमीत गुप्ता, उत्तर 24 परगना जिला रीजनल ट्रांस्पोर्ट अथरीटी के अध्यक्ष प्रियांगु पांडे, भाटपाड़ा थाना के आई सी समेंत कई बरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिए। उनके बीच डेंगू को लेकर प्रिवेटिंव एवं प्रिकाशन मेजर पर चर्चा हुई।

उप पालिका प्रधान देवज्योति घोष ने बताया कि भाटपाड़ा में डेंगू के 188 रजीस्टर्ड मामले हैं, डेंगू से हुई मौत का एक भी मामला रजीस्टर्ड नहीं हुआ है।