रिलायंस जूट मिल प्रबंधन ने सस्पेंशन आफ वर्क की नोटिस लगाकर मिल को किया बंद, क्षुब्ध श्रमिकों ने मिल खोलने की मांग पर कांकीनाड़ा स्टेशन पर किया अवरोध, पुलिस के लाठी भांजने से हालात हुआ काबू।
कांकीनाड़ा रिलायंस जूट मिल प्रबंधन ने कच्चा माल की कमी दर्शाते हुए सस्पेंशन आफ वर्क की नोटिस लगाकर मिल को बंदकर दिया, फलस्वरुप यहां काम करने वाले स्थाई अस्थाई मीलाकर चार हजार श्रमिकों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई। गुरुवार काम पर पहुंचे श्रमिक रोष से फट पड़े और मिल खोलने की मांग पर कांकीनाड़ा स्टेशन पर तिरंगा झंडा लगाकर अवरोध किये, जिसके चलते अप एवं डाउन गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुआ। खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची एवं लाठी भांजकर अवरोधकारियों को खदेड़ी, फिर रेल यातायात शुरु हुआ। श्रमिकों का आरोप है कि मिल के बंद होने से भूखे श्रमिक अपराध कर्म की ओर मुड़ेंगे अतः जैसे भी हो मिल खोला जाय।