गयेसपुर जा रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी तथा भाजपा के अन्य विधायकों को करना पड़ा तृणमूल के विरोध का सामना, बैरकपुर में काफिले को दिखाया गया काला झंडा।
भाजपा पार्टी आफिस पर हुए हमले पर प्रतिवाद जताने गयेसपुर जा रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को रास्ते में कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा, बैरकपुर के वारलेस मोड़ पर खड़े तृणमूल कर्मियों ने उन्हें काला झंडा दिखाया। वहीं गयेसपुर के पार्टी आफिस के तरफ जा रहे भाजपा के विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुआ। इस संबंध में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि तृणमूल गुंडों का दल है, जो पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी फैला रखे है, जबतक यह पाप रहेगा, तबतक ऐसा ही चलेगा।