राष्ट्रपिता गांधी जी, जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे राष्ट्रनायक एवं तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी जैसी जननेत्री भाटपाड़ा के जिस जलेबी माठ में जनसभा कर चुकी हैं, आज वह डंपिंग ग्राउंड में तब्दिल हो गया है। माठ के पास एग्लो इंडिया हाई स्कूल, तथा जन आबादी है। वहां रहने वाले अथवा मार्ग से गुजरने वाले, सभी को दुर्गंधयुक्त दमघोटू आवोहवा झेलना पड़ता है।
इस प्रसंग में सांसद अर्जुन सिंह का आरोप है कि नगरपालिका के भ्रष्ट ट्रेक्टर चालक वहां कचरा फेंक जाते हैं ताकि तेल की बचत हो और बचाई गई तेल बेंचकर उपरी कमाई कर सकें।
भाटपाड़ा नगरपालिका के उप प्रधान देवज्योति घोष ने कहा कि वार्ड नंबर 13 का डंपिंग ग्राउंड पिछले नगरपालिका बोर्ड के समय बना था। वर्तमान बोर्ड की कोशिश है कि नारायणपुर अंचल में उसे स्थानांतरित किया जाएं।