बुधवार टीटागढ़ खटिया महल अंचल में रसोई गैस सिलेंडर से गैस लीककर आग लगने की घटना घटी। आग के चपेट में आने से तीन मकान पूरी तरह एवं एक मकान को आंशिक रुप से नुकसान पहुंचा है। बांस से बने छत का ढांचा जल जाने से टाली का छत टूटकर निंचा आ गिरा। खबर पाकर दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची हांलाकि स्थानीय लोगों के तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया । बाकी का काम दमकल कर्मियों ने किया। खबर पाकर टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव मौके पर पहुंचे। आग बुझ जाने के उपरांत खुद खड़ा रहकर क्षतिग्रस्त मकानों के मरम्मत किए जाने का काम शुरु करवाए।