ढाई अक्षर प्रेम की भूलि परिभाषा याद दिला गए सब्यसाची चौधरी, प्रेम किसे कहते है ? लाख कोशिशों के बावजुद उनकी प्रेयसी एंद्रिला शर्मा को डाक्टर नहीं बचा पाए। कैंसर, ट्यूमर, को पराजित कर ब्रेन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती एंद्रिला हार्ट अटैक के 10 झटके झेल नहीं पाई।
टिंडर ऐप से पसंदिदा जीवनसाथी चुनना आधुनीक जीवनशैली का अंग है। फेसबुक, मैसेंजर, ह्वाट्सऐप पर युगल दिल की बात को क्या दिल की धड़कनें भी सुनने लगे हैं। बात बिगड़ी तो जस्ट ब्लौक। टिंडर यूजरों को सब्यसाची ने प्रेमी और मर्द के बीच का अंतर बताया।
प्रेमी हर कोई हो सकता है, मर्द नहीं। बिषम एवं अनिश्चितता के बीच प्रेमिका का हाथ थामे रखकर जिस पुरुषत्व का परिचय दिया है, वह हरेक के बूते की बात नहीं। एंद्रीला की मौत के बाद उसने जो किया, उससे सोशल मीडिया यूजर्स वाकिभ है। उधर सब्यसाची ने अपने फेसबुक एकाउंट को इनएक्टिव किया है।