भाटपाड़ा पौरसभा के वार्ड नंबर 17 अंतर्गत मोमीनपाड़ा में वैवाहिक कार्यक्रम में बाक्स बजाने को केंद्रकर मुहल्ला के युवकों एवं शादी के घर वालों के बीच मारपीट हुई। सेना कर्मी सुरेश महतो के भतीजा की शादी थी। मारपीट के बाद सुरेश के घर पर बम फेंका गया। जिससे उत्तेजना फैल गई। व्याप्त उत्तेजना को केंद्रकर रैफ के जवान मौके पर तैनात है।
मुहल्ला की महिला रेहाना बीबी का आरोप है कि अधिक रात गए तेज आवाज से लोगों को निंद में खलल पड़ रहा था। वह सुरेश महतो से आवाज धीमा करने का अनुरोध की। उनकी बात सुन सेना कर्मी उसके साथ गाली गलोज करने लगा। यह देख उनका बेटा वसीम अकरम मुहल्ला के तीन चार दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। सुरेश और उसके परिजनों ने मिलकर वसीम और उसके दोस्तों को बुरी तरह से पीटे। वसीम के गला पर जख्म पहुंचा है। उसका इलाज आर जी कर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद से सुरेश फरार है।