बनगांव नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आड्ड का दावा है कि उनका बेटा शुभ आड्ड और शाला अमीत घोष सोना तस्करी के मामला में स्थानीय नेताओं के षडयंत्र का शिकार बना है। बता दे कि शंकर आड्ड तथा बनगांव नगरपालिका के वर्तमान उप प्रधान ज्योत्सना आड्ड के बेटा और शाला को डीआरआई ने गिरफ्तार कर कोलकाता के बैंकसाल कोर्ट में पेश किया।

दरअसल उनका जेवरात का दुकान है, जिसे बेटा और शाला मिलकर चलाते है। उल्लेखनीय है कि गत माह भारत-बंगलादेश सीमा अंचल से डीआरआई के अधिकारियों ने 2 किलों सोना के साथ अनुपम मित्रा एवं अनीक मंडल नामक दो व्यतियों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में तृणमूल नेता के दोनों परिजनों का नाम सामने आया है।

उधर,बनगांव भाजपा के साधारण सचिव देवदास मंडल का आरोप है कि शंकर आड्ड कौन का व्यवसाय करते है? यह बनगांव की जनता जानती है।