निजी रंजिश में दोस्त ने ही दोस्त के गले में त्रिशूल घोंपकर हत्या की कोशिश किया। गइसपुर पौरसभा अंतर्गत वार्ड नंबर 14 के आनंदपल्ली में रविवार रात यह नृशंस हमला हुआ। कल्याणी थाना के गइसपुर फाड़ी की पुलिस ने हमलावर बिक्रम सरकार एवं जय बनीक को गिरफ्तार कर सोमवार को कल्याणी कोर्ट में पेश किया।
जख्मी युवक भाष्कर राम चुंचुड़ा के एक सापिंग माल में काम करता है। युवक आनंदपल्ली के अपने घर में अकेले ही रहता है, उसके माता पिता नहीं हैं। मुहल्ला वालों का आरोप है कि युवक के घर अक्सर शराब की महफ़िल बैठती है। कई अनजान लड़के लड़कियां रात के अंधरो में होने वाली महफिल में भाग लेने आते है। गिरफ्तार दोनों युवक हरिनघाटा कालेज के छात्र है। विगत चार पांच माह से भाष्कर के घर उनका भी आना जाना था।
त्रिशूल का निचला हिस्सा अर्थात रड वाला अंश गले के आरपार हो गई थी। उसी हालत में युवक को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने आपरेशन करने की जोखिम नहीं उठाते हुए उसे एनआरएस अस्पताल रेफर कर दिए। एनआरएस के इएनटी विभाग के डाक्टरों ने रात तीन बजे आपरेशन कर त्रिशूल को निकाला।
गले में त्रिशूल घुसने पर भी श्वासनली और खाद्य नली सही सलामत है। यहीं कारण है कि प्राणघातक वार होने पर भी युवक की जान बच गई। तीनों युवकों के बीच विवाद का कारण उजगार नहीं होने पर भी आमोद प्रमोद जनीत समस्या के कारण हमला का अंदेशा लगाया जा रहा है।