भाटपाड़ाः बिहार के जलसों में नाचने का काम करने गई नंदिता दास 18 की मौत संदेहास्पद परस्थिति में हुई है। आरोप है कि नंदिता को ले जाने वाली खुशी मजुमदार उससे गलत काम करवाना चाहती थी। सहमत नहीं होने पर उसने अपने सहयोगी के संग मीलकर उसे बुरी तरह से पिटाई की, जिसके वजह से नंदिता की मौत हो गई। मृतका के पिता संजय दास के शिकायत के आधार पर बिहार के सिवान जिलातंर्गत माधवपुर से जगदल थाना की पुलिस ने खुशी मजुमदार, सुजीत घोष, अमित विश्वास समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार की है। ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें जगदल लाया जा रहा है।
भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 के नेताजी कालोनी का वाशिंदा संजय दास राज मिस्त्री का काम करता है। उनकी तीन बेटियों में से नंदिता सबसे छोटी है। पिता का आरोप है कि श्यामनगर के राहूता शालबगान की निवासी खुशी मजुमदार कैटरिंग का काम करवाने का झांसा देकर बेटी को सिवान ले गई। वहां उसे जलसों में नचाया जाता था। 20 नवम्बर को घर वालों को बताए बिना ही नंदिता सिवान रवाना हुई। एक दिसम्बर को सिवान के सदर अस्पताल में नंदिता की मौत होने की खबर आई। उसे बुरी तरह जख्मी हालत में भर्ती कराया गया था। खबर के आधार पर 2 दिसम्बर को घर वाले सिवान पहुंचे। वहां उन्हें बताया गया कि नंदिता ने खुदकुशी की है। शोक संतप्त परिवार वाले 3 दिसम्बर को शव लेकर लौटे। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी के बदन पर जख्म के कई निशान थें, जिसके आधार पर सावित होता है कि उसे बुरी तरह से पीटा गया था। स्थानीय तृणमूल पार्षद सुकेश विश्वास के सहयोग से पीड़ित परिवार ने जगदल थाना में शिकायत दर्ज कराया। फिर जगदल थाना के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम सिवान रवाना हुई। जो वहां जाकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार की है।