जगदल थानांतर्गत कैलाशपतिनगर के शिवमंदिर के पास एक शक्तिशाली बम मिला। वहां सफाई का काम करने वाले नगरपालिका कर्मियों की नजर काम करने के दौरान उस पर पड़ी। धातु के डब्बा में तैयार इस प्रकार के बमों की मारक क्षमता अधिक होती है। खबर पाकर जगदल थाना की पुलिस बम को बालू की बाल्टी में डालकर ले गई।
उल्लेखनीय है कि भाटपाड़ा-जगदल अंचल में बम पाए जाना कोई नई बात नहीं है। वहां के वाशिंदा बाबलू विश्वास का आरोप है कि रेल लाइन के दूसरी तरफ के असमाजिक तत्व रात में उस इलाका के नशा पानी के लिए जमते है। समाजविरोधियों ने रेलवे की जमीन पर कब्जाकर अबैध रुप से झोपड़ियां बनाया है। जहां से अपराधिक कामकाज का संचालन करते है। उनके क्रिया कलाप से स्थानीय जनता त्रस्त है। भाटपाड़ा के 20 नंबर वार्ड अंचल में बम पाए जाने की खबर पाकर स्थानीय पार्षद अभिमन्यु तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। वह बताए कि शिव मंदिर संगलग्न इलाका खाली है, नगरपालिका के सहयोग के वहां पार्क बनवाने की कोशिश में है। उनका आरोप है कि समीर हालदार नामक समाजविरोधी पार्क बनाने के खिलाफ है, उस पर हत्या जैसे गंभीर अपराध में लिप्त रहने का आरोप है। संभावना है कि किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने के लिए उसी ने बम को रखवाया हो। बिषय की जानकारी पुलिस एवं विधायक को दिए है। उनकी मांग है कि समाजविरोधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई कर पुलिस उस अंचल को भय मुक्त करवाए।