नेताजी सुभाषचंद्र बोस नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग शुरुवात हुआ। पांच दिनों तक चलने वाली टूर्नामेंट का उद्घाटन भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 9 की पार्षद ज्योति पाण्डेय के कर कमलों से हुआ। फाइनल मैच नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी को संपन्न होगा। टूर्नामेंट काउंसीलर कप के नाम से विख्यात है।
शुभारंभ के अवसर पर भाटपाड़ा नगरपालिका के पार्षद जितेन्द्र साव, पार्षद गोपाल राउत, पार्षद सुहिर्द चटर्जी, पार्षद सत्यन राय एवं भूतपूर्व उप नगरपालिका प्रधान मक़सूद आलम, मदन मोहन घोष, मोहन दास, संगीता मिश्रा, आतिफ़ जलिस, धर्मेंद्र सिंह, रवि सिंह एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में ज़िला, राज्य, रणजी ट्रॉफी एवं नेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कांकीनाड़ा गली नम्बर 6 जवाहर उद्यान में हो रही टूर्नामेंट का आयोजन हिन्द स्पोर्टिंग क्लब ने किया है।
इस मौके पर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (उत्तर २४ परगना ) के वाइस-चेयरमैन प्रियांगु पाण्डेय ने कहा कि मनुष्य का जन्म के साथ ही सबसे बड़ा धर्म होता है,अपने जीवन की रक्षा करना और अपने जीवन की रक्षा हेतु स्वस्थ रहना अत्यधिक ज़रूरी है। स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक छात्र-युवा को खेल के साथ जोड़ना सबसे बड़ा कार्य है। अतः सभी को खेल के प्रति जागरूक करने के लिये क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।