यातायात के दौरान तकलीफ सहना जनता की नियती बन गई है लेकिन उस यंत्राणा को दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार नई परिवहन नीति लागू करने में लगी है। जिसके कार्यवान्यवन हो जाने पर सारी तकलीफे दूर होगी। परिवहन के क्षेत्र में आमूल परिवर्तन का काम जारी है। शनिवार बीजपुर के हालीशहर फेरी घाट व लंच परिसेवा का शुभारंभ करने पहुंचे राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि राज्य की सड़कों पर 15 साल पुरानी एक करोड़ 78 लाख छोटी बड़ी वाहने चल रही है। उस सभी को रिप्लेस कर नई वाहनों को लाया जाएगा। ठीक उसी तरह बिना परमीट के चलने वाली सभी आटोरिक्शा को परमीट देकर वैधता दी जाएगी। एक भी अवैध आटो राज्य के किसी भी रुट पर नहीं चलने दिया जाएगा। फिलहाल हालीशहर और डनलप घाट जेटी के बीच दो लंच चलेगी।
बीजपुर विधायक सुबोध अधिकारी ने बताया कि 2020 में कोरोना संक्रमण के वजह से फेरी सेवा बंद हुई। उसके बाद आए आम्फान तूफान से जेटी क्षतिग्रस्त हुई। फलस्वरुप जलपथ सेवा फिर से चालू करना संभव नहीं हुआ। करीब तीन साल तक नदी मार्ग से यातायात बंद रहा। उद्घाटन के अवसर पर मंत्री और बीजपुर विधायक के अलावा कांचरापाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन कमल अधिकारी, हालीशहर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन शुभंकर घोष, उत्तर 24 परगना रीजनल ट्रांस्पोर्ट अथरिटी के वाइस चेयरमैन प्रियांगु पांडे, तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनांकुर भट्टाचार्य, बासबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी तथा तीनों नगरपालिका के कई पार्षद उपस्थित रहे।