भाटपाड़ा के 9 नंबर वार्ड में आयोजित पांच दिवसीय नाक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज अर्थात नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस के दिन खेला जाएगा। कांकीनाड़ा के 6 नंबर गली के जवाहर उद्यान पार्क में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उसके पूर्व साम खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करने पहुंचे राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने आशा व्यक्त किया कि प्रतियोगिता के माध्यम से बड़े खिलाड़ियों के उभरने सामने आयेगे। क्रिकेटर सौरभ गांगुली और राज्य के कई फुटबालरों की तरह प्रदेश व देश का नाम रौशन करेंगे।

मंत्री ने बताया कि खेलकूद का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है। उत्तरीय व मोमेंटों देकर मंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किए। इस मौके पर उनके साथ रीजनल ट्रांसपोर्ट अथरिटी के वाइस चेयरमैन प्रियांगु पांडे, हालीशहर नगरपालिका के वाइस चेयरमैन शुभंकर घोष, स्थानीय पार्षद ज्योति पांडे समेत कई गणमान्य व्यक्ति व राजनीतिविद उपस्थित रहें।