फोर्थ एवेन्यु हत्याकांड का पुलिस ने किया पुनर्निमाण।

कांचरापाड़ाः कांचरापाड़ा का फोरमैन कालोनी अपराध अंजाम देने के मुक्तांचल में तब्दल होता जा रहा है। शुक्रवार को इस कालोनी के फोर्थ एवेन्यू की झाड़ियों से बसंती भट्टाचार्य नाम की महिला का शव मिला। पुलिस उसके हत्यारे जयप्रकाश राम को गिरफ्तार कर ली है। सात माह पहले इसी फोर्थ एवेन्यू के मोड़ पर स्थिति शिव मंदिर के बरामदे में हत्या हुई थी। दिन दहाड़े पेशा से रिक्सा चालक को गला रेतकर मार डाला गया था। दोनों घटनास्थलों के बीच की दूरी मात्र 150 मीटर है।

दरअसल कांचरापाड़ा वर्कशाप संगलग्न फोरमैन कालोनी में सैकड़ों रेल क्वाटर है। उनमें से इक्का दुक्का क्वाटर में ही कर्मचारी रहते है। अधिकांश क्वाटर खाली हैं। एक तरह से परित्यक्त अवस्था में पड़े क्वाटरों के चारो तरफ जंगल झाड़ियां उग आई है। रात में इस अंचल की सड़कों विशेष कर फोर्थ एवेन्यू से होकर आने जाने से लोग बचते हैं। जिसका लाभ अपराधी मांसिकता वाले उठाते हैं। आरोप है कि रात में नशेड़ी और गलत मंशा को पूरा करने के लिए महिला पुरुष फोर्थ एवेन्यू के निर्जनता का लाभ उठाते है। यहां के फस्ट एवं फिफ्थ एवेन्यू के वाशिंदाओं ने बताया कि मरे हुए कुत्ता बिल्ली अथवा अन्य मरे हुए छोटे जानवरों को लोग फोर्थ एवेन्यू में फेंक जाते है, चूंकि यह अंचल निर्जन है, इसलिए लोग ऐसा करते है। जानवरों के सड़ने की बदबू से बचने के लिए भी लोग फोर्थ एवेन्यू को अवायड करते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि रात में पुलिस इस अंचल की निगरानी बढ़ाए ताकि अपराधिक गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।

फोर्थ एवेन्यू हत्याकांड का पुलिस ने किया पुनर्निमाणः

फोर्थ एवेन्यू हत्याकांड हत्याकांड में गिरफ्तार जयप्रकाश राम को लेकर रविवार पुलिस ने घटना का पुनर्निमाण किया। सहायक पुलिस आयुक्त वन तुषारकांति पाठक ने बताया कि महिला के साथ अभियुक्त का शारिरिक रिस्ता था। इस रिस्ता के आधार पर ब्लैकमेल कर उसके संग शादी करना चाहती थी। जबकि पहले से शादीशुदा जयराम उससे लिए राजी नहीं था। प्रेमिका से पिछा छुड़ाने के लिए उसे मार डाला। हांलाकि उनका कहना है कि अभी ठोस कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभियुक्त आठ दिनों के पुलिस रिमांड में है, उसके बयान की क्रास इग्ज़ैमिन की जा रही है।