कांकीनाड़ाः पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार के दुर्नीति के खिलाफ कांग्रेस मुखर हुई है। उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस के आह्वान पर बुधवार नैहाटी ब्लौक कांग्रेस ने पानपुर बीडीओ आफिस के सामने विक्षोभ दिखाया एवं 9 सुत्रियों मांगों का ज्ञापन सौंपे।
कांकीनाड़ा स्थित बैरकपुर ब्लौक वन और बैरकपुर वन पंचायत समिति आफिस के सामने उत्तर 24 परगना जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परेशनाथ सरकार के नेतृत्व प्रदर्शन हुआ। उनका आरोप है कि ग्रामीण अंचलों की जनता जीवनयापन की कई समस्याओं से परेशान है। उन समस्याओं का स्थाई समाधान करने के बदले तृणमूल सरकार भत्ता के जाल में फंसाकर जनता को अपनी तरफ आकर्शित करने में लगी है, ताकि गद्दी बनी रहे। यह सरकार सिर से पैर तक दुर्नीति में डूबी है। उस वजह से हाई कोर्ट को नियुक्तियों के प्रत्येक मामला में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। कांग्रेस की मांग स्वच्छ प्रशासन की है। आवास योजना के उपयुक्त व गरीब लोगों का नाम आवास तालिका में रखने, कृषि व तालाब संकोचन बंद करने, समुचित पेजयल व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत एवं नए रास्तों का निर्माण, शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराने समेत कई मांगों को ज्ञापन के माध्यम से रखा गया है।
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए बैरकपुर वन पंचायत समिति के पूर्त कर्माध्यक्ष बलराम सरकार ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक अस्तित्व का प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस विक्षोभ दिखाई है। बिना तथ्य की जानकारी के ही मांग पत्र तैयार किया गया है। मसलन पथश्री प्रकल्प के तहत सड़कों के मरम्मत व निर्माण का काम दे दिया गया है। पंचायत चुनाव से पहले उसे पूरा करने का लक्ष्य है। कई चरणों में तथ्य की जांच के बाद निर्भूल आवास योजना की तालिका बनाई गई है। इसी प्रकार से जिन मांगों को रखा गया है, उस पर काम चल रहा है।