न्यु बैरकपुरः बुजुर्ग महिला पेंशनभोगी से पाकेटमारी करने के आरोप में न्यु बैरकपुर थाना की पुलिस ने महिला पाकेटमार को गिरफ्तार किया है। रहड़ा ईश्वरीपुर माटीपाड़ा से गिरफ्तार राविया बीबी 36 को सोमवार पुलिस ने बैकरपुर कोर्ट में पेश की। आगे की जांच के लिए कोर्ट ने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में रखने का निर्देश दिया है।
बता दे कि 31 जनवरी को न्यु बैरकपुर के एपीसी रोड के निजी बैंक से पेंशन उठाकर साजिरहाट निवासी महिला घर लौट रही थी। रास्ते में मिठाई खरीदने के लिए दुकान पर रुकी। जहां उनके बैग पर ब्लेड चलाकर रकम निकाल लिया गया। घर पहुंचने पर बिषय की जानकारी हुई। फिर पेंशनभोगी ने न्यु बैरकपुर थाना में 25 हजार रुपया पाकेटमारी होने का एफआईआर दर्ज कराई। जांच में उतरी पुलिस इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राविया बीबी के पति अकबर अली को बीते गुरुवार को गिरफ्तार की। घटना के 48 घंटा में ही अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई। तीन दिनों के पुलिस रिमांड में रहे अकबर से सघन पूछताछ करने पर भी पाकेटमारी की गई रकम का पता नहीं चल सका है। पुलिस को आशा है कि राविया बीबी माध्यम से रकम ढूंढ निकालेंगे।