नैहाटीः उत्तर 24 परगना जिलांतर्गत शिवदासपुर थाना अंचल के कुलियागढ़ दिधिरपाड़ा अंचल में बिना उद्देश्य भटक रही किशोरी को पुलिस ने उद्धार किया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार उसे बारासात के निजालया होम के सुपूर्द कर दिया गया।

शिवदासपुर थाना के एसआई फिरहाद शेख ने बताया कि बुधवार साम किशोरी बदहवास अवस्था में भटक रही थी। गस्ती दल की नजर उस पर पड़ी। उसे थाने लाया गया। पुलिस के बीच खुद को पाकर उसका डर जाता रहा। फिर पूछताछ करने पर अपना नाम पता बताई। नदिया जिला के हांसखाली थानांतर्गत बगुला की निवासी है। इस बात की जानकारी बैरकपुर कमिश्नरेट के उच्च अधिकारियों को दिया। अधिकारियों के निर्देश पर हांसखाली थाना के आईसी को ई मेल भेजा है। ताकि किशोरी के अभिभावकों को सुचना मिले और कानूनी प्रक्रिया का पालने करते हुए अपनी बच्ची को घर ले जा सके।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कल्याणी एक्सप्रेस वे के किनारे के होटलों में देश व्यवसाय का धंधा चलता है। भोली भाली कम उम्र की लड़कियों को झांसा में फांसकर इस गोरख धंधा में ढकेल दिया जाता है। इस काम में कई गिरोह सक्रिय है। संभावना है कि किशोरी वैसे ही किसी गिरोह के हत्थे चढ़ी हो। मगर सौभाग्य से पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और बचा ली गई।