होली की सुबह हालीशहर के पानबस्ती अंचल में भयंकर आग लगी। खबर पाकर दमकल की चार इंजने, बीजपुर थाना की पुलिस एवं कांचरापाड़ा के पौर प्रधान कमल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। आग की चपेट में आकर 10-12 दुकाने जल गई, जिसमें बाइक गैरेज, शैलून व लकड़ी की दुकाने हैं। दुकानदारों ने संदेह प्रकट किया है कि आग लगाई गई है। उधर, पौर प्रधान ने कहा कि मामले की जांच होगी। यह इलाका कांचरापाड़ा 24 नंबर वार्ड अंतर्गत है। जिसके पार्षद खुद पौर प्रधान है।